26 Aug, 2023 | By : Rosemine

आज रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री अवैस अंबर जी ने swami devi dyal group of professional institutions के Management & Faculty se interact किया और कॉलेज के Board of Advisory Council को जॉइन किया। चेयरमैन श्री अवैस अंबर ने देश के GER पर बात करते हुए कहा कि रोज़माइन ट्रस्ट का मिशन संकल्प पिछले 16 सालों से देश का ग्रॉस इनरोलमेंट रेश्यो बढ़ाने के उद्देश्य से काम कर रहा है, इस मुहिम में आप सभी कॉलेजों का अहम योगदान है इसलिए आप सभी मैनेजमेंट के लोगों का मैं अपनी पूरी टीम की तरफ़ से शुक्रिया अदा करता हूँ। आप सब को अपने आप पर गर्व होना चाहिए क्योंकि जहाँ देश की 90% प्राइवेट यूनिवर्सिटीयां देश की शिक्षा व्यवस्था को खोखला कर रही है, वहीं आपकी स्टेट यूनिवर्सिटी ऐसा छात्र-छात्रा दे रही है जो विदेशों तक भारत का नाम रौशन कर रहे हैं। Interaction Programme के बाद श्री अवैस अंबर ने कॉलेज के कई डिपार्टमेंट का भी दौरा किया, हॉस्टल जा खाने की गुणवत्ता को भी जाँचा एवं पहले से पढ़ रहे कई छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।